(जसवीर सिंह हंस) सिरमौर जिला के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक शैक्षणिक संस्थान में लॉ के चौथे समेस्टर की छात्रा का कॉलेज के डी -फार्मा के छात्र द्वारा अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में अपलोड करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी के कब्जे से उसका मोबाइल भी जप्त कर लिया गया है | इस मामले में एक SIT गठित की गयी थी जिसका नेत्रत्व ASI हेमराज कर रहे थे व इस टीम में हेड कांस्टेबल राम कुमार, एच एच सी ब्रिज मोहन , व कांस्टेबल सुरेंदर थे |
कालाअंब पुलिस स्टेशन में दर्ज इस मामले में छात्रा का आरोप था कि डी फार्मा के छात्र अब्दुल रहमान निवासी पटना-बिहार ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसकी व्यक्तिगत तस्वीरों को सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया था । जैसे ही उसे फर्जी फेसबुक अकाउंट की जानकारी मिली, उसने तत्काल ही इसे ब्लॉक करवा दिया। छात्रा के अनुसार अगस्त 2017 में अब्दुल रहमान उम्र 20 वर्ष ने कॉलेज छोड़ दिया था, मगर तब से अब तक परिवार के अलावा उसे जान से मारने की धमकी देता आ रहा है। ‘
बार-बार उसकी तस्वीरों को फेसबुक पर भी अपलोड करने की धमकी दे रहा था। उत्तर प्रदेश के की निवासी लॉ के चौथे समेस्टर की छात्रा ने अपने ही कॉलेज में डी-फार्मा के छात्र पर सोशल मीडिया में उसे बदनाम करने का आरोप पुलिस को दी शिकायत में किया था ।युवक ने बार बार छात्रा को जान से मारने की धमकी दी। युवती ने पुलिस को बताया था कि एक अज्ञात मोबाईल नंबर से उसकी मां के व्हाटस एप पर अश्लील तस्वीरें भेज दी गई। साथ ही कॉलेज के कुछ फे्रंडस को भी तस्वीरें भेजी जा रही थी ।
कालाअंब पुलिस ने आईटी एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा-506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी । सिरमौर की सहायक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बनाया कि आरोपी जो मोबाइल नंबर इस्तमाल कर रहा था वो किसी और के नाम पर रजिस्टर थे व आरोपी बार बार अपनी लोकेशन भी बदल रहा था भोपाल के पास से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वहा से पुलिस की टीम आरोपी को ट्रांजिकट रिमांड पर लेकर आई है आज आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जायेगा |