(जसवीर सिंह हंस ) जिला सिरमौर में डा0 वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज में हिमाचल प्रदेश युनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने का पहला केन्द्र क्रियाशील हो चुका है जहां इस योजना के तहत सिरमौर जिला का कोई भी व्यक्ति अपने परिवार का स्मार्ट कार्ड बना सकता है जिसके लिए कोई भी आय सीमा नही है।
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा0 केके पराशर ने बताया कि इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए 395 रूपये की राशि देय होगी जिसमें 365 बीमा शुल्क, 14 रूपये पंजीकरण शुल्क तथा 16 रूपये अन्य शुल्क सम्मिलित है। उन्हांेने बताया कि इस स्कीम के अतंर्गत एक परिवार के पांच सदस्यों का स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा जिसके लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है तथा जिस दिन स्मार्ट कार्ड बनाना हो उस दिन परिवार के पांचों सदस्य केन्द्र में आधार कार्ड के साथ उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट कार्ड एक वर्ष के लिए मान्य होगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अतंर्गत परिवार के किसी भी आयु के सदस्य को चिन्हित अस्पताल में भर्ती होने पर 30 हजार रूपये तक के निःशुल्क ईलाज की सुविधा होगी जबकि गंभीर बिमारियों जैसे ह्रदय रोग संबंधी सर्जरी, पेशाब के रास्ते से संबंधित सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, कैंसर संबंधी थैरपी, किसी भी प्रकार की चोट, ट्रांसप्लाट सर्जरी, रीड की हड्डी की सर्जरी, पेट रोग से संबंधी सर्जरी तथा केंसर रोगी खून संबंधी बिमारियों के ईलाज के लिए 1 लाख 75 हजार रूपये जबकि परिवार के सभी कैंसर रोगियों के ईलाज पर 2 लाख 25 हजार रूपये की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अतंर्गत आयुर्वेद पद्धति द्वारा ईलाज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि ईलाज के दौरान जांच, दवाईयां तथा भोजन की व्यवस्था का व्यय भी किया जाएगा जबकि अस्पताल में बिना दाखिल हुए आप्रेशन संबंधी सेवा केवल दिन भर के लिए शामिल है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अतंर्गत सामान्य रोगी को एक हजार रूपये प्रतिवर्ष की सीमा तक परिवहन खर्च (प्रति दौरा 100 रूपये) देय होगा जबकि गंभीर बीमारी में तीन हजार रूपये प्रतिवर्ष की सीमा तक परिवहन खर्च (प्रति दौरा 1000 रूपये) देय होगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड धारक परिवार का सामान्य रूप से मरीज सदस्य डा0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, सिविल अस्पताल राजगढ, पांवटा साहिब, सराहां, रैफरल अस्पताल ददाहू, सीएचसी शिलाई, संगडाह, नौहराधार, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल नाहन तथा पुरन अस्पताल पांवटा साहिब में अपना ईलाज करवा सकता है जबकि गम्भीर बिमारियों के लिए आई जी एम सी शिमला, आर पी एम टीसी टांडा, श्री बालाजी अस्पताल कांगडा, फोर्टीस अस्पताल कांगड़ा तथा पी जी आई चण्डीगढ में इस स्कीम के तहत रोगी अपना ईलाज करवा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने इन्तजार अली कच्चा टैंक नाहन तथा अतर सिंह नौणी का बाग नाहन को इस योजना के अतंर्गत बनाए गए स्मार्ट कार्ड भी वितरित किए।