( अनिल छांगू) ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढसोली की आशा देवी अपने पति राम प्रसाद 45 वर्षीय जो गले के कैंसर से पीडित है । और पति की मदद के लिए दर- दर की ठोकरे खा रही है । इस समय राम प्रसाद जिन्दगी और मौत के वीच जूझ रहा है |
पीड़ित की पत्नी आशा देवी ने रोते हुए वताया कि हम एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है और मेरी दो लडकी है एक 17 वर्षीय दूसरी 15 वर्षीय है हमे सरकार की तरफ से कोई भी सहयोग नही मिल रहा है उन्हेंने वताया कि हमे पंचायत मे किसी भी प्रकार की अंत्योदय आई आर .डी . किसी भी योजना मे शामिल नही किया गया है ।उन्होंने कहा कि पिछले नौ महीने से मेरे पति गले मे कैंसर होने की वजह से काफी बिमार है और रोटी तक नही खा सकता यह सिर्फ जूस के सहारे पर है ।
उन्होंने वताया कि इस वक़्त इनका इलाज चण्डीगढ पीजीआई में चल रहा है । लेकिन सरकार की तरफ से मुफ्त इलाज करने के लिए डाक्टर भी पंचायत से आई आर.डी पी. सर्टिफिकेट मांग रहे है जो कि पंचायत ने मेरे परिवार को इस योजना मे शामिल नही किया है । और हमारे पास पैसे न होने कि वजह अव मेरे पति इलाज के लिए तड़प रहा है । और पी . जी आई .चण्डीगढ वालो ने भेज दिया है ।
उन्होंने कहा कि घर में खाने के लिए भी कुछ नही है मेरी जवान दो बेटियां और मै कहा जाय ।इस सम्बंध मे आज ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर से फरियाद करने आए दोनो पति-पत्नी विधायक से मिले उन्होंने मांग की हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और विधायक अर्जुन ठाकुर से मांग की है कि हमारे परिवार को खाने के लिए रोटी का जुगाड किया जाए । और कैंसर से पीड़ित मेरे पति को सरकारी सहायता करबाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए जाए ।