(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में नैशनल हाईवे पर लगे लोहे के डिवाइडर हादसों का कारण बनते जा रहा है, जिनके कारण बद्रीपुर से वाई प्वाइंट तक हादसे हो रहे है । आज दोपहर भी आईटीआई के समीप एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है।
इस ट्रैक्टर ने यहां डिवाइडर्स को काफी नुकसान पहुचाया है । ऐसे में बाइकर्स या छोटी गाड़ी वाले इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा सकते है। नेशनल हाईवे के अधिकारी कह रहे है कि ये डिवाइडर जबरन बिना परमिशन स्थानीय प्रशासन ने लगाए है। इनको हटाकर पैराफिट के साथ डिवाइडर लगाने की अनुमति नैशनल हाईवे अथोरटी से मांगी गई है |