वार्षिक ऋण योजना के तहत सिरमौर जिला में माह दिसम्बर, 2017 तक 87 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया हैं तथा बैंक वार्षिक ऋण योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें ताकि इस योजना का लाभ लोगों को मिल सके।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज उपायुक्त कार्यालय में वार्षिक ऋण योजना की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहाकार समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बैंकों द्वारा विशेष तौर कृषि उद्योग व अन्य प्राथमिक क्षेत्रों में लक्ष्य प्राप्ति पर सन्तोष व्यक्त करते हुए बताया कि जिन बैंकों ने अपने लक्ष्य अभी तक प्राप्त नही किए है वह अगली तिमाही तक अपने लक्ष्य अवश्य हासिल कर लें। उन्होंने बैंकों को निर्देशों देते हुए कहा कि किसानों, बेरोजगारों तथा गरीब व्यक्तियोें को आसान शर्ताें पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति की सकीमों के बारे में चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि बैंक अधिकारी इन स्कीमों के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाएं ताकि पात्र व्यक्तियों को इन स्कीमों का लाभ मिल सके।
उन्होने कहा कि कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए और किसानों को उदारता से फसल ऋण प्रदान करने चाहिए । उन्होने कहा कि किसानों के शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाऐं ताकि जिला का हर किसान बैंक सुविधा का लाभ उठा कर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सके ।
अग्रणी जिला प्रबंधक सुरेन्द्र पाल ने अपने स्वागत भाषण में वार्षिक ऋण योजना की उपलब्धियों के बारे जानकारी दी । इसके अतिरिक्त उन्होने स्टैड अप इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया के बारे भी जानकारी दी । बैठक में विभिन्न बैंको और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।