(जसवीर सिंह हंस ) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च, 2018 को नाहन के जिला परिषद भवन में जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपाायुक्त सिरमौर श्री आदित्य नेगी ने एडीसी कार्यालय में महिला दिवस समारोह के प्रबंधों के लिए आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए दी।
श्री नेगी ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि महिलाऐं रूडीवादिता का शिकार न बन सके। उन्होंने बताया कि इस दिन महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता तथा नशाबंदी पर आधारित विषय पर समूहगान, लघुनाटिका तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगे। इस दौरान स्वंय सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कुद प्रतियोगिताऐं, हेल्दी बेबी शो तथा स्वास्थ्य जांच का भी आयोजन किया जाएगा।
इससे पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी ईरा तनवर ने मुख्यअतिथि तथा अन्य अधिकारियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के आयोजन बारे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उप-निदेशक उच्च शिक्षा दिवाकर शर्मा, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा, सीडीपीओ नाहन सुनील शर्मा, दीपक चौहान के अतिरिक्त विभिन्न विभागो के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजुद रहे।