(जसवीर सिंह हंस ) जहा एक और सरकार नए स्कूल खोलने के दावे कर रही है | वही पुराने स्कूलो में बच्चो को अभी तक मूलभुत सुविधाए भी उपलब्ध नहीं हो रही है | यह इलाका विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल की विधानसभा में आता है और उनके विधानसभा में किये जाने वाले बड़े बड़े कामो के दावो की भी पोल खुल गयी है |
मामला दुखद है 6 क्लास में पढने वाले एक बच्चे पर लोहे का गेट गिरने से उसकी टाँग में फ्रेक्चर हो गया है मामला उस समय का है जब करीब दो बजे दोपहर जब हरिपुरखोल के गवर्मेन्ट मिडल स्कूल कोद्दे वाला के क्लास रूम में एक लोहे का गेट रखा हुआ था । जिसके गिरने से बच्चे की राईट टाँग फ्रेक्चर हो गई है |
बच्चे का नाम विशेष पिता का नाम रूपेंद्र बताया जा रहा है | 108 को सुचना मिलने पर ई एम् टी नरेश चौधरी और पायलट नरेंद्र सिंह में समय से फर्स्ट एड दे कर के हॉस्पिटल में पंहुचा दिया दिया।सिविल हॉस्पिटल में ड्यूटी पर तेनात डॉक्टर कमाल पाशा ने बताया की बच्चे की टाँग का एक्सरे करवाया गया है उसकी में टाँग फ्रेक्चर है | वही इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है कि उसने क्लास में गेट क्यों रखा व सुरक्षा के उपाय क्यों नहीं किये | सरकार व स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से बच्चे का कैरियर दाव पर भी लग गया है क्यूकी बच्चे को पुलिस व फोज जैसी सेवाओ में जाने के लिए मेडिकल में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
इस मामले पर स्कूल के मुख्य अध्यापक जसवंत का कहना है कि उनके पास स्कूल में केवल तीन ही कमरे है जिसमे एक कमरे का क्लास के साथ ही स्टोर भी बनाया गया है यदि गेट को बाहर खुले में रख दिया जाता तो उसके चोरी होने का दर लगा रहता | स्कूल की छुट्टी के समय बच्चे के निकलते समय गेट बच्चे के ऊपर ऊपर गिर गया जिससे उसकी टांग फ्रेक्चर बताई जा रही है | उनका कहना है बच्चा तेज गति से भागा व गलती से गेट बच्चे के ऊपर गिर गया | वाही बताया जा रहा है कि इस स्कूल में केवल 48 बच्चे ही पढ़ रहे है |