( जसवीर सिंह हंस ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर से राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के द्वितीय चरण का शुभारभ किया। उन्होंने इस अवसर पर शिशुओं को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर अभियान का शुभारभ किया।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि नौनिहालों को विभिन्न जानलेवा तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांगता की और ले जाने वाली बीमारियों से बचाने के लिए सभी बच्चों का समय पर रोग प्रतिरोधक टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी नागरिकों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का सहयोग करना होगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि निर्धारित समय पर शिशुओं का टीकाकरण अवश्य करवाएं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के प्रथम चरण के सफल कार्यान्वयन के लिए लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं इस कार्य में संलग्न विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी को पोलियो से बचाव के लिए जागरूक रहना होगा क्योंकि हमारे कुछ पड़ोसी देशों से अभी भी पोलियों के मामले सामने आ रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. आर.के दरोच ने इस अवसर पर सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के प्रथम चरण में सोलन जिले में 85065 बच्चों को पोलियों ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। प्रथम चरण में कुल 87270 बच्चों को दवा पिलाई गई। द्वितीय चरण में 85065 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
ग्राम पंचायत धर्मपुर के प्रधान ओमप्रकाश पंवर, ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के प्रधान तथा जिला भाजपा के उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राज कुमार सिंगला, बीडीसी सदस्य दीक्षा, भाजपा के अन्य पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के गुप्ता, स्टाफ नर्स एवं पैरा मैडिकल कर्मी, अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।