( विजय ठाकुर) कबड्डी इंटरनेशनल स्टार अजय ठाकुर अब हिमाचल पुलिस में डीएसपी बनेंगे। कैबिनेट बैठक में हरी झंडी मिलने के बाद ठाकुर के पैतृक गांव नालागढ़ के दभोटा में खुशी का माहौल है। कबड्डी में लगातार बेेहतर प्रदर्शन के बाद प्रदेश के नेताओं ने उन्हें सरकारी नौकरी देने की मांग की थी। सीएम के नालागढ़ और पाइनग्रोव स्कूल के दौरे के दौरान भी खिलाड़ियों, लोगों और नेताओं ने यह मांग सीएम के समक्ष रखी। वर्तमान में अजय ठाकुर एयर इंडिया में काम करते हैं।
अजय ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अलावा सभी कैबिनेट मंत्रियों, बाबा हरदीप सिंह, विधायक राम कुमार चौधरी का आभार जताया है। कहा कि उन्होंने खेल को लग्न के साथ खेला है और प्रदेश के युवाओं को इस ओर लगातार प्रेरित करते । इसके साथ ही उन्होंने पुलिस में डीएसपी की तैनाती के लिए अपने सभी प्रशंसकों का भी आभार जताया है