यमुना शरद महोत्सव पांवटा साहिब को राज्य स्तरीय मेला घोषित करने के लिए मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय का हिप्र नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है । उन्होने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि पांवटा साहिब विश्व मंे गुरू नगरी के नाम से विख्यात है तथा इस मेले को राज्य स्तरीय दर्जा दिए जाने से पांवटा साहिब में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा ।
बलदेव तोमर ने प्रदेश में 172 करोड़ के निवेश के लिए 16 प्रस्तावों को मंजूरी देने के निर्णय का स्वागत किया है जिससे प्रदेश के लगभग छः सौ युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के भरसक प्रयासों के फलस्वरूप कांगड़ा में अतंराष्ट्रीय स्तर की इनवेस्टर मीट शीघ्र होने जा रही है जिससे प्रदेश में औद्योगिक क्रांति का सूत्रपात होगा और राज्य के लोगों को परोक्ष और अपरोक्ष में रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध होगें ।
उन्होने मंत्रीमंडल की बैठक में हिप्र पर्यटन नीति-2019 को स्वीकृति प्रदान करने के लिए भी मुख्यमंत्री को बधाई दी है । उन्होने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाऐं मौजूद है और राज्य के अनछुए पर्यटक स्थलों को विकसित करने से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को घरद्वार पर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। उन्होने छात्र डिजिटल योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों के लिए 97 सौ लेपटाॅप खरीदने को खरीदने व वितरित करने को केबिनेट मेे दी गई मंजूरी का स्वागत किया है जिससे मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होगा । उन्होने द्वितीय विश्व युद्ध के सैनानियों की दी जाने वाली वितीय सहायता में बढ़ोतरी करने का भी स्वागत किया है ।
बलदेव तोमर ने सिरमौर जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरोग -भनेड़ी, गोरखुवाला और टिंबी में विज्ञान कक्षाऐं आरंभ करने को मंत्रीमंडल की बैठक में दी गई स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है । इसके अतिरिक्त उन्होने लोक निर्माण विभाग में दैनिक भोगी 26 नेपाली मजदूरों को नियमित करने का भी स्वागत किया है । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश में विकास का एक नया अध्याय शुरू हुआ है जिससे जहां राज्य के सभी क्षेत्रों को समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है वहीं पर समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है ।बलदेव तोमर ने दावा किया कि पच्छाद उप चुनाव में इस बार भाजपा प्रत्याशी को अप्रप्याशित जीत दर्ज करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएगें और यह उप चुनाव विकास के मुददे पर लड़ा जाएगा और इस बार भाजपा प्रत्याशी को 20 हजार से अधिक मतों की उप चुनाव में लीड दर्ज होगी ।