घास काटने जंगल गई एक महिला ने एक नाबालिग को रेप से बचा लिया। नाबालिग अकेली स्कूल जा रही थी कि रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों से उसे घेर लिया और अगवा कर जंगल में ले गए। इससे पहले कि वे अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते महिला की नजर नाबालिग लड़की पर पड़ गई। महिला को देखकर युवक भाग निकले।
घटना मंगलवार सुबह की है। सरकाघाट क्षेत्र की एक स्कूली छात्रा रोजाना की तरह घर से अपने स्कूल के लिए निकली। घर से लेट हो गई तो उसे अकेले स्कूल जाना पड़ा। घर से कुछ दूरी पर बाईक सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया। युवकों ने नाबालिग को अगवा कर लिया और उसे पास वाले जंगल की तरफ ले गए। तीनों ने नाबालिग से छेड़छाड़ शुरु कर दी।
तभी पास के गांव की एक महिला जंगल में घास काटने आई और उसकी नजर इन युवकों पर पड़ी। महिला को देखकर युवक मौके से फरार हो गए। बाद में महिला ने नाबालिग को उसके घर तक पहुंचाया। परिवार ने देर शाम सरकाघाट पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। नाबालिग एक युवक को पहचानती है। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 345, 34 और पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।












