बीआरसी कार्यालय के समीप जंगल में शुक्रवार शाम भयंकर आग लगने से सड़क किनारे खड़ी दो गाडिय़ां भी इसकी चपेट में आ गई। हालांकि साथ पार्क किए गए दूसरे वाहनों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। समय पर स्थानीय लोग यदि गाडिय़ों में भड़की आग पर काबू नहीं पाते तो दूसरे वाहन भी जलकर राख हो जाते।
इस अग्निकांड से वाहन मालिकों को को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा। धूं-धूं कर जल रही गाडिय़ों में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को देने के बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते इसकी लपटें रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई। बीआरसी कार्यालय के समीप पार्क की गई एक महिंद्र जीप व मारूति कार आग की चपेट में आ गई।
जबकि एक अन्य वाहन को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। बता दें कि नाहन में जंगलों की आग ने पहले ही दमकल विभाग की नाक में दम कर दिया है। एक जगह आग पर काबू पाने के तुरंत बाद दूसरी जगह आग लगने की सूचना विभाग को मिल रही हैं। आग की बढ़ती घटनाओं से न केवल वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। बल्कि रिहाइश की तरफ बढ़ रही आग से लोगों में भी दहशत पैदा कर दी है। बीते एक सप्ताह से नाहन में एक दर्जन के करीब आग की वारदातें सामने आ चुकी हैं। विल्ला राउंड सैरगाह के अलावा विक्रम कैसल स्थित फायरिंग रेंज व जवाहर नवोदय विद्यालय भी आग की चपेट में आ चुका है।