19-20 नवंबर की रात नेशनल हाइवे 7 पर नाहन से 5 किलोमीटर दूर जुड्डा का जोहड़ के समीप कार में जिंदा जले शख्स की मौत के मामले में सिरमौर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।इस मामले में एक मजदूर को कार में जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था ओर इसे एक हादसे का रूप देने की कोशिश की गई। इस मामले में सिरमौर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस मामले में एक मुर्दे को ही जिंदा कर दिया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि जलती कार का वीडियो बनाने वाले ही आरोपी थे जिन्होंने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के अलावा एंबुलेंस कर्मियों को यह वीडियो व्हाट्सएप पर वीडियो भेजा था।
पुलिस ने इस मामले में मोहाली के 29 वर्षीय रवि कुमार निवासी बलटाना जीरकपुर को सबसे पहले सोमवार की शाम अरेस्ट कर लिया और मुख्य आरोपी आकाश को पलवल रेलवे में अरेस्ट किया गया। सूत्रों का यह भी कहना है कि एक गरीब मजदूर को बेरहमी से पीटने के बाद उसे कार में डालकर आग के हवाले कर दिया गया। आकाश के मरने का नाटक इसलिए किया गया था ताकि उसके नाम पर लाखों रुपए की इंश्योरेंस पॉलिसी को हड़पा जा सके। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी को लाया जा रहा है। उन्होंने माना कि शातिरों ने बेहद खौफनाक प्लानिंग की थी। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान भी कर ली गई है जिसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
सिरमौर जिला के नाहन थाने में 20 नवंबर को एक एक्सीडेंट का केस दर्ज हुआ था जिसमें एक वहान 5 मिनट के अंदर ही पुलिस के पहुंचने से पहले ही जल गया था जिसमें जलने वाले का नाम आकाश चंडीगढ़ का रहने वाला बताया गया था उससे अगले दिन फोरेंसिक टीम ने स्पोर्ट का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि आकाश के साथ रवि नाम का व्यक्ति भी साथ था जो कि अकाश का भतीजा था और हरियाणा में दोनों अलग हुए थे गाड़ी जलने से पहले
तभी सिरमौर पुलिस को भनक लगी जब थोड़े दिन बाद पंजाब पुलिस नाहन पहुंची जिसमें राजस्थान के रहने वाले किसी मजदूर की गुमशुदा की खोज थी जोकि अकाश के साथ काम करता था और उसके साथ जुड़ा हुआ था तभी इस बीच आकाश के परिवार वालों ने उसकी पत्नी और बेटी ने पुलिस को अकाश का मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए परेशान करना शुरू किया तभी सिरमौर पुलिस ने उन्होंने कहा कि पहले पहचान जरूरी है तभी कुछ दिन बाद रवि नाम पुलिस स्टेशन आया तो.पुलिस ने इसे कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया रवि पुत्र अजय कुमार सैनी विहार बलटाना का रहने वाला था
जिसे एफ आई आर नंबर 139/ 18 जो कि 20 नवंबर 2018 को 302, 201,34 आईपीसी धारा के अंदर दर्ज किया गया जिसे पहली धारा 279, 304 ए के तहत हटाया गया ओर उपरोकत गिरफ्तार व्यक्ति को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसका 5 दिन का रिमांड मिला था गिरफ्तारी को छुपाए रखा और पूरी जांच की गई जब रवि से आकाश के बारे जानकारी मिली कि वह मरा नहीं है और वह उसे नेपाल भेजा गया है तभी सिरमौर पुलिस की एक टीम को उसकी जांच के लिए वाराणसी भेजा गया परंतु वह बीच में ही लापता हो गया और कल ही जैसे ही वह बिहार से ट्रेन में आ रहा था
इस बीच सिरमौर पुलिस ने रैलवे पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पलवल हरियाणा के बीच ट्रेन में आकाश को गिरफ्तार किया जो की भातूफान एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली आ रही थी और उसे पलवल रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया जिस में पाया गया कि रवि व आकाश ने फिल्मी स्टाइल में षड्यंत्र रच कर हत्या की है।