पांवटा साहिब : भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से तंग आकर 30 परिवारों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की

भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से तंग आकर 30 परिवारों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है ।अजीवला कॉलोनी के लोगों ने आज बैठक करते हुए ये बताया कि पिछले कई वर्षो से दोनों पार्टियों के नेता सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने के लिए आते है और झूठी घोषणाएं करके चले जाते है और फिर कभी भी लोगों की सुध लेने नहीं आते है।

इस बार कॉलोनी के सभी लोगों ने इनको सबक सिखाने का मन बना लिया है और आम आदमी पार्टी के पक्ष में मत देने का फैसला लिया है।अभी तक पांवटा साहिब विधानसभा के सभी गांव और बूथ पर हजारों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।आने वाले समय में भी इसी तरह से लोगों का काफिला आम आदमी पार्टी में जुड़ता रहेगा।कॉलोनी के लोगों का कहना है कि अभी तक कॉलोनी में पक्की नालियां,पक्के रास्ते,पीने का पानी और सड़क की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इन सब बातों को लेकर कॉलोनी के सभी लोग परेशानियां झेल रहे थे।इन सब बातों से तंग आकर आज सभी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वालों में कमलेश रानी,रीना देवी,आशा देवी,अंतरा,प्रीती,विशाखा,राज कुमारी,अनिता,गीता,शशि, शमा, संदीपा,गंगा,कौशल्या, सान्या,रंगीता,जरीफा, रूकसार आंचल,नीतू,मंजीत कौर,शकुंतला देवी, पुष्पा देवी, परवीना,निशा, सलमा,सिकंदरा देवी,मनीषा,जरीना,रितिका,दीपापूजा, अंजू,रजनी,रूबी,सोनू,मंजीत,
बाज,विक्की, शेलेंद्र,आकाश, करण आदि ने इस अवसर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर अरविंद सिंह,रविंद्र और प्रवेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!