जिला सिरमौर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आमजन का योगदान आवश्यक है यह जानकारी आज यहां जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने दी। उन्होने कहा कि 11 सितम्बर, 2019 से 27 अक्तूबर, 2019 तक पूरे प्रदेश को साफ सूथरा बनाने का आहवान किया है जिसके तहत जिला सिरमौर को प्लास्टिक मुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इको क्लब, स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल, नवयुवक मंडल, पंचायत प्रतिनिधियों व सरकारी/गैर सरकारी संगठनों के अतिरिक्त विभिन्न संस्थओं को प्लास्टिक इक्कठा करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि लोगो को जागरूक करने के लिए कपडें का एक-एक थैला प्रत्येक घर को फ्री मे दिया जाएगा ताकि सभी लोग प्लास्टिक के थैलों को न अपनाकर अपनी आदतों में सुधार ला सके। उन्होने बताया कि महिला मंडलों के द्वारा कपडे के थैले तैयार करवाये जाएगे जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी। इस कार्यशाला में महिला मंडल व स्वंय सहायता समूह को कपडे के थैले बनाने का प्रशिक्षण भी दिया।
डा. परूथी ने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आहवान किया कि एक दिन पंचायत के नाम अभियान चलाया जाये जिसके अतंर्गत पर्यावरण स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई जाएगी । सभी ग्रामवासी प्लास्टिक को एकत्रित करके पॉलीब्रिक बनाऐ तथा यह भी सुनिश्चित बनाऐ की अपने घर के आसपास औषधीय पौधे लगाएंे।
डा. परूथी ने बताया कि हाल ही मे मंत्रीमंडल की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार अब सरकार 75 रूपये किलोग्राम की दर से प्लास्टिक को खरीदेगी और इक्टठा किये गए प्लास्टिक को लोक निर्माण विभाग की सहायता से सडक का निर्माण किया जाएगा तथा गन्दे प्लास्टिक को सिमेन्ट फैक्टरी राजबन में भेजा जाएगा। उन्होने बताया कि 1000 से 1500 सै.ग्रे में प्लास्टिक को जलाने पर कम गैसो का उर्त्सजन होता है।
उन्होने लोगों से अपील कि ऐसे प्लास्टिक से बचें जिसे एक बार इस्तेमाल के बाद फैकना होता है जैसे प्लास्टिक के गिलास, बोतल पॉलीथीन बैग इत्यादि तथा प्लास्टिक बैग की जगह कपडे जूट व कागज के बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को पॉलीब्रिक्स बनाने की विधि और उसके उपयोग के बारे मे बताया ।
इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि इस वर्ष प्रत्येक खण्ड स्तर पर एक लाख पौधे लगाऐं जाएगें जो कि पंचायतों तथा महिला मंडलों के माध्यम से रौपे जाएगे। उन्होने यह भी बताया कि पौधो के लिए नर्सरीयां तैयार की जाएगी जिसके लिए महिलाओं को पालमपुर मे फ्री प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रिंयका वर्मा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी सुदर्शन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा महिला मंडल व स्ंवय सहायता समूहों के प्रतिनिधी भी उपस्थित थे।