सिरमौर के 103 स्कूलों में बच्चों को बताए जाएगें आपदा से निपटने के उपाय

सिरमौर जिला के 103 उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में गृह रक्षकों के जवानों  द्वारा स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत  विद्यार्थियो तथा  आध्यापको को प्राकृतिक आपदा से निपटने, घायलो की खोज एंव बचाव तथा प्राथमिक उपचार बारे जागरूक किया जायेगा।

यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा0 आर के परूथी ने  मंगलवार  को यहां होमगार्ड की सात टीमों  को जिला के शीतकालीन अवकाश वाले विभिन्न स्कूलों के लिए  रवाना करने के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि  जिला के सभी 240 उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में गृह रक्षकों के जवानों  द्वारा स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियो तथा  आध्यापको को प्राकृतिक आपदा से बचाव बारे जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया था जिसके तहत प्रथम चरण में जिला के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले 137 स्कूलों में होम गार्ड के जवानों द्वारा बच्चों को आपदा से निपटने के गुंर सिखाए गये थे ।

You may also likePosts

उन्होने कहा कि होमगार्ड के जवानों द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों को भूकंप, बाढ़, भू-स्खलन , आग से बचाव, सड़क दुर्घटना से बचाव, सांप आदि विषैले जीवों से बचाव तथा  पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता अभियान बारे भी प्रशिक्षित किया जाएगा । उन्होने कहा कि होमगार्ड के जवान इस कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को जानकारी दे कि वह टॉफी,बिस्कुट तथा नमकीन के रैपर को प्लास्टिक की बोतलो में भरे ताकि इनका उपयोग चार दिवारी तथा डंगा निर्माण में उपयोग किया जा सके। उन्होने कहा कि होमगार्ड के जवानों द्वारा स्कूलों में बच्चों  को प्राथमिक उपचार के तरीके व तैयारी तथा अन्य आवश्यक जानकारी दी जाएगी ।

उपायुक्त द्वारा इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित कलैंडर और प्रचार सामग्री का भी विमोचन किया गया । उन्होने बताया कि इस प्रचार सामग्री का वितरण भी सभी स्कूलों में किया जाएगा ।इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रिंयंका वर्मा, आदेशक गृह हरीश स्वरूप शर्मा, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधि राजन कुमार, अरविंद चौहान, अभियान प्रभारी राकेश कुमार समन्वयक श्यामा चौहान ,शाकिर अली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!