पांवटा साहिब : नाबालिक से दुष्कर्म के प्रयास मामले में आरोपी गिरफ्तार , एसपी के संज्ञान में आने के बाद हुई कार्यवाही

2 दिन तक कार्रवाई न करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 यमुना विहार में कथित 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी वार्ड नंबर 5 यमुना विहार शमशेरपुर का रहने वाला है आरोपी अवतार सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह उम्र 62 वर्ष है बताया जा रहा है कि आरोपी के पड़ोस में खेत है जिनके लिए वह है वारदात के स्थान पर आता था

चश्मदीदों की माने तो जिस वक्त नाबालिग के साथ खेत जबरदस्ती की जा रही थी उसकी चीखों की आवाज आधा किलोमीटर तक हर घर में सुनाई दे रही थी।बुधवार को दोपहर 1 बजकर 37 मिनट पर वार्ड नंबर 5 यमुना विहार एक नाबालिक बच्ची की चीखों से आसपास का क्षेत्र बुरी तरह से सुन पड़ गया। चश्मदीदों की माने तो एक नाबालिक 15 वर्षीय बच्ची घरों में साफ सफाई बर्तन धोने का काम करती है । जिस वक्त वह बुधवार को यमुना विहार में एक खेत से गुजर रही थी उसी वक्त एक व्यक्ति ने उस पर जबरदस्ती करने का प्रयास किया उसे खींचकर खेत में लिटा लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा इस दौरान बच्ची को चोटें भी आई इतना ही नहीं इस नाबालिक बच्ची की चीखों से आसपास के 100 मीटर तक शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिसे चीखें सुनाई न दी हो।

You may also likePosts

इस दौरान पांवटा साहिब के एक बड़े उद्योगपति ने बच्ची की चीखों को सुनकर नजर अंदाज नहीं किया और अपने घर पर काम करने वाले दो युवकों को बच्ची को बचाने के लिए मौके पर भेजा। वही नाबालिक के साथ जबरदस्ती का यह मामला कईं घरों के सीसीटीवी में कैद हुआ है और उनके सीसीटीवी में बच्ची की बेहद दर्दनाक चीखें भी सामने आई है

पुलिस को शिकायत मिलने के 2 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई स्थानीय पत्रकार ने जब जिले के तेज तरार पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी को वीडियो भेजी और मामले की जानकारी दी तो उन्होंने तुरंत डीएसपी को निर्देश दिया की मौके पर पुलिस भेजी जाए और मामला दर्ज किया जाए जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया था आदिवासी व्यक्ति का मेडिकल कराकर कोर्ट में युवती के 164 के भी आम दर्ज करवाए गए पुलिस ने मौके का मुआयना कर सबूत इकट्ठे किए हैं और गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं

वही मामले में शिकायत मिलने के 24 घंटे बाद भी जिस पुलिसकर्मी ने कोई कार्रवाई नहीं की और हिनियस क्राइम होने के बावजूद अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी और मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जिसके लिए पुलिस कर्मी के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग भी की गई है

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी में मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पॉस्को की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं उन्होंने 2 दिन तक लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी को चेतावनी दी गई है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!