( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में पिछले कुछ दिनों से बेसहारा पशु सड़कों पर काफी नजर आ रहे है। इसकी वजह से दो तरह के खतरे पैदा हो रहे है एक तो इनकी वजह से दुर्घटना हो सकती है जिसमें किसी को चोट लग सकती है एवं उसके अलावा इनका सड़क पर रहना स्वयं इनकी जान के लिए भी खतरा है।वही आवारा पशु किसानो की फसले उजाड़ रहे है |
गत दिनों भी शमशेरपुर आई टी आई के पास एवं विश्वकर्मा चौक के पास काफी संख्या में गोवंश सड़क पर बैठे नजर आते है ।पशु सुरक्षा से जुड़ी कुछ संस्थाएं इस पर संज्ञान लें अथवा सरकारी विभाग इस पर कोई कार्यवाही करें |यह स्थिति कमोबेश हर तरफ दिखाई पड़ रही है चाहे सड़क हो बाजार हो मुख्य मार्ग गलियां हो या पार्क हो। किसी भी प्रकार की दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमे नगर पालिका से और इससे जुड़ी संस्थाओं से अनुरोध किया गया है कि कृपया संज्ञान लें और त्वरित कार्यवाही करें |