सतौन में एबीसीआई कंपनी की गुंड़ागार्दी लोगों के खेतों में फैंका मलबा

पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर काम कर रही एबीसीआई कंपनी की मनमानी जारी है। कम्पनी ने सतौन में गांव के बीचोबीच खेतों के साथ खुदाई का मलबा फेंकने पर स्थानीय ग्रामीण भड़क गये है तथा महौल तनावपूर्ण हो गया। महिलाओं ने कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महौल को शांत करवाया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 का इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। पांवटा साहिब से सतौन तक का कार्य एबीसीआई कंपनी को मिल रहा है। एबीसीआई कंपनी ने सतौन के आसपास सड़क को चोड़ा करने का कार्य चलाया हुआ है। लेकिन निर्माणाधीन एबीसीआई कंपनी सड़क से खुदाई में निकलने वाला मलबा डंपिंग साईट में डालने के बजाय सतौन गांव के बीचबीच लोगों के खेतों के पास डाल रहे है। जिससे स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच कर मलबे से भरें ट्रकों को रोक दिया तथा महिलाओं ने कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा प्रशासन से कंपनी के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।

You may also likePosts

ग्रामीण राजेश कुमार, जगत सिंह, तरसेम,दीपचंद,निर्मला देववी,कमलेश देवी,बाला देवी,शिला देवी,रक्षा देवी,शरदा,सत्या देवी,जगिरो देवी,आशा देवी,
योगेश कुमार,महेन्द्र कुमार, सीता राम,पूर्ण चंद,बलवीर सिंह आदि ने बताया की हमारे घर के नजदीक बरसात में पूरे क्षेत्र का पानी इकट्ठा होता है तथा घर के नजदीक कंपनी अपनी गाड़ियों से सड़क का मलबा फैंक रहे है। अगर यहां पर मलबा डाला गया तो हमारे घर को पानी से कटाव होने का खतरा पैदा हो जायेगा।

उधर पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया की कंपनी डंपिंग साईड़ के इलावा कही भी मलबा नहीं डाल सकते अगर कंपनी ने ऐसा किया होगा तो कंपनी के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जायेगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!