माजरा पुलिस ने नई पहल शुरू कर दी है बाइक सवार व कार चालकों को रोककर वाहन को चलाने के प्रति जानकारी दे रहे है तथा उन्हें ट्रेफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। तथा उन्हें हेलमेट पहनने व गाड़ी चलाते हुए सीट बेल्ट का प्रयोग,कम उम्र के बच्चों द्वारा गाड़ी न चलाने के लिए जागरुक किया। क्षेत्र के युवाओं को ट्रैफिक नियमो के बारे में बताया। कुछ लोग ट्रैफिक के नियम जानते हुए भी जानबूझकर यातायात नियमों का पालन नहीं करते। वाहनों को सड़क के बीच में रोककर दूसरे लोगों से बात करने लगते हैं। वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर सड़क पर ही यातायात की समस्या को बढ़ाते हैं। इसके लिए प्रशासन को ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी पड़ती है
हर व्यक्ति अपने आप में सुधार कर ले तो काफी हद तक समस्या अपने आप ही दूर हो जाती है, लेकिन ट्रैफिक की बात करें तो कुछ लोग खुद ही व्यवस्था बिगाड़ते हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करते है, जिससे हादसा होने की संभावना बन जाती है। माजरा पुलिस टीम ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हम सभी यातायात नियमों का पालन करते हुए खुद भी सेफ रहे और दूसरों को भी सेफ रखने में मदद करें।