(अनिल छांगू ) नगरोटा सूरियां कॉलेज की एबीवीपी इकाई ने बस अड्डे पर खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर का पुतला जलाया। उनके विरुद्ध जोरदार नारेबाजी भी की। साथ ही मंत्री का इस्तीफा भी मांगा। विद्यार्थी परिषद इकाई के अध्यक्ष सुमित गुलेरिया तथा छात्रा प्रमुख कागज गुलेरिया ने कहा कि जिस तरह मंत्री ने धर्मशाला में विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया, उसकी कड़ी निंदा की जाती है।
छात्रों ने सीएम से मांग की है कि एबीवीपी के छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार करने पर खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर को पद से हटाया जाए। बता दें कि बिगत दिनों धर्मशाला में एबीवीपी के कुछ छात्र अपनी मांगों को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर के पास गए थे। इस दौरान कुछ मांगों को किशन कपूर ने सुना और आलाधिकारियों को मांगें पूरी करने के लिए कहा। लेकिन, जब एक छात्रा ने एससीए चुनाव करवाने की मांग रखनी चाही तो कपूर ने मांग सुनने से इंकार कर दिया और छात्रों को खरी-खरी सुना दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।