मंडीः दो डंपरों के बीच कुचली पिकअप , चालक की मौत-परिचालक घायल

डंपर चालक की लापरवाही से जीप चालक  को अपनी जान गंवानी पड़ी। यह  हादसा मनाली नेशनल हाईवे पर औट टनल के बीच आज शाम करीब चार बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार एक जीप नंबर पीबी 04एबी 1394 बंदरोल सब्जी मंडी से सेब लेकर चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। इस जीप के पीछे एक डंपर चला हुआ था। लेकिन सामने से तेज रफ़्तार  में आ रहे एक डंपर एचपी 69 6100 के चालक ने इस जीप को बूरी तरह से रौंद डाला। जीप दोनों डंपरों के बीच ऐसे पिस गई कि उसके परखचे उड़ गए। जीप में चालक और परिचालक मौजूद थे।

चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव  जीप में बूरी तरह से पिचक गया। घटना की सूचना मिलते ही औट थाना प्रभारी ललित महंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डंपर चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। ललित महंत ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ कड़ी मशक्कत से जीप चालक के शव को बाहर निकाला। इसके लिए पुलिस कर्मियों को लोहे की रॉड का इस्तेमाल करना पड़ा।

You may also likePosts

क्योंकि औट टनल में हादसा होने के कारण यहां यातायात रोक दिया गया था इसलिए यह सारा काम जल्दी निपटाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। पौने घंटे के भीतर यह सारा काम करके ट्रैफिक को बहाल किया गया। जीप चालक का नाम जितेंद्र कुमार है जो पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं, जीप का परिचालक घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक के खिलाफ धारा 279, 337 और 304ए के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाही जारी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!