(जसवीर सिंह हंस) सिविल अस्पताल में दुर्घटना में मृतक के परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ से बहसबाजी की गई। मामला सुबह करीब 9 बजे का है। जब 40 वर्षीय शौकत अली पुत्र सर्फदिन निवासी संतोषगढ़ पांवटा साहिब को दुर्घटना के बाद अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दोरान व्यक्ति की मौत हो गयी |
तिरूपति कंपनी से मृतक सुबह 8 बजे के बाद छुट्टी करके बाहर निकल रहा था तभी एक ईंटो से लोड ट्रक ट्रैक्टर ने कार को पास देते समय व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे वह वही गिर गया इस हादसे में ट्रैक्टर में लोड इटे भी व्यक्ति के ऊपर गिर गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया | घायल को सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहा इलाज के दोरान व्यक्ति की मौत हो गयी परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तेनात नर्सो ने इलाज के दोरान घायल को ऑक्सीजन तक नहीं लगायी वही ड्यूटी पर तेनात नर्सो के मोबाइल फ़ोन पर लगातार इस्तमाल करने के भी आरोप लगाये गये है | आरोप है कि ड्यूटी पर तेनात डॉक्टर ने सही समय पर सही इलाज नहीं दिया
। इसके बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया, और अस्पताल स्टाफ से बहसबाजी भी की गई। तभी वहां पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा कर शव को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है , मामले में क़ानूनी कारेवाही की जाएगी |शव का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया गया है | मामले की पुष्टि करते हुए एस एम् ओ संजीव सहगल का कहना है की मामले में जाँच की जायेगी |