हमीरपुर ज़िला के टौणी देवी ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल की तीन लड़कियों के चेहरे पर लड़के ने एसिड फेंक दिया है। स्कूल टाईम में हुई यह शर्मसार कर देने वाली घटना। घायल लड़कियों को पहले टौणी देवी अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें हमीरपुर के राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। आरोपी लड़के का घर का नाम कमांडों है। आपको बता दें की प्रदेश में अधिकतर स्कूलों में आज कल परीक्षाएं चली हुई है। ताजा घटना भी टौणी देवी ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में हो रही दसवीं की प्रेक्टिकल परीक्षा के दौरान हुई है।
मामले में तीनों पीड़ित छात्राएं नाबालिग है , जिस कारण हम आपको ना ही उनका नाम ना ही साफ-साफ स्कूल का नाम बता सकते हैं। इस भीषण कांड से वहां की जनता में ख़ौफ पसर गया है और कर्मचारी डर के मारे मामले की बात करने तक से हिचक रहे हैं। मामला दबाने का भी काफी प्रयास हो रहा है परंतु मामला मीडिया में आ जाने की वज़ह से अब त्वरित कार्रवाई हो रही है।