जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें 3 लोग घायल हो गए। एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा पुलिस को दिए गए बयान में मोहनलाल पुत्र पूरन चंद निवासी गांव व डाकघर मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब ने बताया कि बुधवार शाम करीब 8:00 बजे यह अपने रिश्तेदारी के फंक्शन के लिए मोटरसाइकिल से क्यारदा के एक होटल में जा रहे थे।
इससे कुछ ही आगे इसका चाचा दिलाराम अपनी मोटरसाइकिल नंबर एचपी 17-4234 पर पत्नी बचनी देवी तथा 3 वर्ष के पौते दिवाश को लेकर जा रहे थे। क्यारदा में होटल के समीप पहुंचने पर जैसे ही इसके चाचा दिलाराम ने बाइक को होटल की तरफ मोडा, तो नाहन की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कार चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने के बाद इसका चाचा दिलाराम, चाची बचनी देवी तथा 3 वर्ष का दिवांश सड़क पर गिर गए। इन तीनों को गंभीर चोटें आई। यह अपने अन्य परिजनों की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए पांवटा साहिब के निजी अस्पताल ले गया। जहां से इसकी चाची बचनी देवी को गंभीर हालत में यमुनानगर हरियाणा रैफर कर दिया। जबकि इसके चाचा दिलाराम 63 वर्ष ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
माजरा पुलिस ने मोहनलाल की शिकायत पर अज्ञात अप्लाइड फॉर कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा हादसे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जाएगा। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि क्यारदा के समीप एक अज्ञात अप्लाईड फॉर कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक महिला व बच्चा उपचारधीन है।