( जसवीर सिंह हंस ) काला आम्ब में संजय कुमार गुप्ता अध्यक्ष रोड सेफ्टी क्लब काला आम्ब निवासी तिरलोकपुर ने पुलिस को लिखित शिकायत दी की आई आई टी कॉलेज जोहरो के नजदीक तिरलोकपुर रोड पर कुछ लोग ड्राईवर लोगो से 200 रुपए ले रहे थे व उनको एक पर्ची भी दे रहे थे | पूछने पर एसपी व डी सी की अनुमति की धमकी दे रहे थे ।
पूछने पर 200-200 रुपये की वसूली कर रहे लोगो ने बताया की वो रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य है व रेड क्रोस के लिए पैसे एकत्रित कर रहे है | इनके दवारा कोई कागज न दिखा सकने के बाद काला अम्ब सेफ्टी क्लब के सदस्ययो ने गाड़ी समेत दो लोगों को पुलिस के हवाले किया था वही इनका साथी जिसका नाम मनोज बताया जा रहा है साथी गाड़ी लेकर भाग गया ।
शिकायतकर्ता संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि एक स्वदेश कुमार नामक व्यक्ति ने सरदार का भेष बनाया था उसके कब्जे से मिली एक डायरी। जिसमे प्रदेश के सचिवालय के बड़े अफसरों व आई ए एस व आई पी एस तथा पूर्व मुख्यमंत्री तक के नाम है । डायरी में लोगों को की गई भुगतान शराब ड्राई फ्रूट्स का जिक्र है व बैंक अकाउंट नंबर भी जिसमे भुगतान हुआ । इस मामले पर एसपी व डी सी ने किसी भी अनुमति से किया इनकार है ।
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया की पुलिस ने आई पी सी की धारा 420 120 B के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा व अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा | उन्होंने कहा कि किसी को बिना अनुमति इस प्रकार से पैसे एकत्रित करने का कोई अधिकार नहीं है यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी क़ानूनी कारेवाही की जायेगी