पांवटा साहिब संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ जिला सिरमौर की ईकाई पांवटा के समस्त सदस्यों द्वारा एसडीएम कार्यालय पांवटा में एकत्रित होकर प्रदेश सरकार द्वारा पटवारी और कानूनगो का स्टेट कैडर करने की अधिसूचना पर विरोध जताया। इस दौरान सिरमौर इकाई पांवटा के सभी पटवारी और कानूनगो शुक्रवार से अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए।
इस दौरान पांवटा ईकाई के प्रधान दर्शन सिंह, उपप्रधान आकाश राठौर व विकास कुमार जिला प्रतिनिधि और महासचिव विष्णु भारद्वाज ने कहा कि सामूहिक अवकाश के दौरान सरकार को दो दिनों में वार्ता के लिए बुलाए जाने का मौका दिया गया था, लेकिन सरकार ने अपनी मांगे रखे जाने के लिए महासंघ को वार्ता के लिए नहीं बुलाया है।
ऐसे में सभी पटवारी और कानूनगो अनिश्चित काल की हड़ताल पर जा रहे हैं। शुक्रवार से कोई भी पटवारी और कानूनगो संबंधित पटवार सर्कलों और पटवारवृत में नहीं बैठेगा। पांवटा में शुक्रवार को हिमाचल में राजस्व से संबंधित लोगों के जरूरी काम अब नहीं होंगे। अब पटवारी व कानूगो महासंघ के प्रतिनिधि तहसील कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं