( शशि राणा )हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला की रक्कड़ तहसील के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलेटी के छात्र-छात्राओं ने विश्व एड्स दिवस पर शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। रैली में छात्र-छात्रायें अपने हाथों में बैनर, छोटे-छोटे होर्डिंग्स लिए चल रहे थे, जिसमें एड्स से बचाव के उपाय लिखे हुए थे।
रैली में स्कूली बच्चों के साथ अध्यापकों ने भी भाग लिया और लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं ने “हम सबने यह ठाना है एड्स दूर भगाना है,” एड्स का ज्ञान बचाये जान” इलाज से बेहतर बचाव” एड्स से न रहो अनजान, सामना करो सीना तान” विवाह में रहें वफादार तब न होंगे एचआईवी के शिकार” आदि के नारे लगाये।
रैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलेटी से रवाना हुई और गांव कुड़ना, खाल और सलेटी बस स्टैंड में पहुंच कर बैनर और तख्तियों पर लिखे संदेशों और नारों से गांव में प्रभावी रूप से ग्रामीण जनता को एड्स की रोकथाम, सुरक्षा और बचाव के प्रति जागरूक किया।
सलेटी स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एड्स से बचाव व सावधानी ही इसका सबसे बेहतर उपचार है। एड्स से पीड़ित व्यक्तियों से भेदभाव नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें प्यार देकर रखना चाहिए क्योंकि छूने से एड्स का संक्रमण नहीं फैलता है।” उन्होंने कहा कि हर साल एक दिसंबर विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना है।इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ स्कूल के अध्यापक शशि भूषण, सोनू कुमार, पंकज कुमार, रविकांत, कपिल कुमार, बलदेव सिंह, सरला देवी, पुष्पा देवी उपस्थित रहे।