फतेहपुर व ज्वाली के मध्य ग्राम पट्टा जाटिया में एयफोर्स फाइटर प्लेन क्रेश पायलेट

( माधवी पंडित ) फतेहपुर व ज्वाली के मध्य ग्राम पंचायत पट्टा जातिया में वुधवार को एयरफोर्स का मिंग 21 क्रैश हो गया हादसा इतना गम्भीर हुआ कि एयरफोर्स का मिंग 21 जैसे ही नीचे गिरा तो कुछ फुट तक धरातल में लगभग 7 फुट गड्डा ओर 30 फुट के दायरा में प्लेन के टुकड़े टुकड़े फैल गए और प्लेन धरातल में घुस गया

फाइटर प्लेन आसमान में उड़ने के दौरान प्लेन में आग लग गई और आग लगने के बाद जहाज गिरते गिरते गांब सेरला के निवासी रमेश चंद सपुत्र संत राम के खेतों में आ गिरा और जैसे ही फाइटर प्लेन खेतों में गिरा तो बहुत जोर से आबाज हुई जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगो का हुजम क्रेश हुए प्लेन देखने के लिए बढ़ता गया जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन को दी प्रशासन मोके पर पहुँचा कुछ समय के बाद सेना , एयरफोर्स का 1-1 हेलीकप्टर मौके पर पहुँच गए है बताया जा रहा है उक्त हेलीकप्टर पठानकोट व उदमपुर से बताएं जा रहे है

You may also likePosts

मोके पर डीसी कांगड़ा संदीप , एसपी संतोष पटियाल ,तहसीलदार फतेहपुर सुरेश , डीएसपी नूरपुर नवदीप सिंह , एसएचओ ज्वाली नीरज , एडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ,फायर ब्रगेड़ ज्वाली , एयरफोर्स , भारतीय सेना , पुलिस प्रशासन मोके पर पहुँच गए है

क्षेत्र के वुद्धिजीवी लोंगो का कहना है कि जहाँ को आग लगी हुई थी अगर प्लेन आबादी बाली जगह पर गिरता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था परंतु प्लेन खेतों में सुनसान जगह पर गिरा जिस से उक्त हादसा टल गया !

स्थानीय किसान सरदारी लाल , अजय , लाल सिंह अपने खेतों में कार्य कर रहे थे तो उस समय बारिश भी लगी हुई मिंग आसमन से जैसे जमीन की तरफ आ रहा तो ऐसा लगा रहा था कि आसमान में बिजली चमक रही है परंतु कुछ देर के बाद मिंग भूमि में गिर गया तो सरदारी लाल ने शोर मचाया कि कोई हेलीकप्टर क्रेश हो गया जिसके शोर मचाने पर अजय व लाल सिंह पर मौके पर पहुँचे अजय शर्मा ने पुलिस हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके पुलिस को सूचनार्थ किया

मोके पर एयर फोर्स अधिकारी विंग कमांडर गोविल , एयर पुलिस सार्जेंट एवी सिंह पहुँचे तो उन्होंने बताया कि मिंग 21 में स्कांडर लीडर एम कुमार एक ही पायलट था जो कि लगभग 12 :30 मिनट से लापता था जिसका पठानकोट एयरवेज से सैटलाइट से सम्पर्क टूट गया था एयर फोर्स के अधिकारी मृतक पायलट के बाड़ी के चिथड़े इकट्ठे कर के साथ मे ले गए है खबर लिखे जाने तक रेस्टिंओ ऑपरेशन चला हुआ था

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!