पांवटा साहिब के सूरजपुर तिरुपति मेडिकेयर के सामने तकरीबन 10 फीट लंबा इंडियन पायथन मृत पाया गया । फिलहाल वन विभाग फिलहाल इस का पोस्टमार्टम करवा रहा है।
पांवटा साहिब के सूरजपुर में एक 10 फीट के करीब बेहद दुर्लभ दिखाई देने वाले इंडियन पाइथन (अजगर) का एक वीडियो सामने आया है बताया जा रहा है कि सड़क पार करते वक्त इस पर गाड़ी का टायर चढ़ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई फिलहाल लोगों ने इसको सड़क किनारे कर इसका वीडियो वायरल किया है।
बता दे के यह अजगर बेहद दुर्लभ और शर्मिला होता है बेहद कम देखने को मिलते हैं अक्सर यह खेतों में और जंगलों में पाए जाते हैं लेकिन यह सड़क पर इतनी गर्मी में कैसे पहुंच गया यह जांच का विषय रहेगा फिलहाल उन लोगों के बताए अनुसार गाड़ी के टायर के नीचे आने के कारण उसकी मौत हो गई।
फिलहाल वाइल्डलाइफ और वन विभाग की टीम इंडियन रॉक पाइथन का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है .
यह शैडयूल्ड वन लिस्ट में आता है और काफी इंपोर्टेंट जंगल और वाइल्डलाइफ के लिए होता है इसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है हालांकि चोट के निशान नहीं है लेकिन हो सकता है कि इसमें कोई ऐसी चीज खाली हो जिसके कारण इसकी मौत हो गई