अंबेडकर जयंती मामला सिरमौर पुलिस के गले की फांस बना , भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने लगाये गंभीर आरोप

अंबेडकर जयंती पर खलल डालने वाले के खिलाफ एसपी कार्यालय नाहन पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ता जागरण संवाददाता नाहन : अंबेडकर जयंती मामला सिरमौर पुलिस के गले की फांस बनता जा रहा है। इसे लेकर कार्यकर्ता भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित की अगुवाई में एसपी कार्यालय नाहन पहुंचे। जानकारी के अनुसार हाल ही में भीम आर्मी भारत एकता मिशन सिरमौर इकाई की ओर से शिलाई विधानसभा क्षेत्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत आंबेडकर जयंती मनाई जा रही थी। आरोप है कि इस कार्यक्रम में सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोगों ने जबरन खलल डाला। इसकी शिकायत भीम आर्मी जिला सिरमौर इकाई के सुरेंद्र धर्मा ने पुरूवाला थाने को दी।

भीम आर्मी का आरोप है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर दबाव बनाते हुए समझौता करवा दिया। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने नाहन में प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि दोनों पक्षों में समझौता किए जाने के बाद सुरेंद्र धर्मा पर खुमली थोप दी गई। इसमें कहा गया कि सुरेंद्र माफी के तौर पर एक बकरा देगा। रवि कुमार ने कहा कि संविधान के खिलाफ जाने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन लोगों ने जबरन खुमली थोपी है, उनके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाए। उन्होंने बताया कि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने सात दिन का समय दिया है। यदि हफ्तेभर के भीतर पुलिस उचित कदम नहीं उठाती है, तो फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। नाहन में प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!