हिमाचल के पूर्व डीजीपी, सीबीआई के पूर्व निदेशक और नागालैंड के राज्यपाल रहे अश्विनी कुमार ने शिमला में आत्महत्या कर ली। उन्होंने शिमला में अपने आवास में फंदे लगा लिया। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें लिखा है कि वे अपने जीवन से तंग आकर आगे की यात्रा के लिए निकल रहे हैं।
सिरमौर जिला में जन्में अश्विनी कुमार सीनियर आईपीएस अफसर थे। हादसे की खबर मिलते ही शिमला के एसपी मोहित चावला टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में जुट गई है, हालांकि सुसाइड नोट बरामद होने के बाद अब कुछ और कहने को नहीं बचा है। लेकिन अश्विनी कुमार अपने जीवन से क्यों तंग आ गए थे और तनाव के कौन से कारण थे, उनका खुलासा होना बाकी है।