पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम कोरोना कर्फ्यू के दौरान कुडडू-लवाणा लिंक रोड़ पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी, तो विश्वसनीय स्त्रोत से सुचना मिली कि दीप राम पुत्र सुन्दर सिंह गांव शरेवत डाकघर देवठी मझगांव तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर ने गांव शरेवत में अपने खेतों में अफीम की खेती की हुई है।
जिस सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति की खेतों में छापा मारा, तो खेतों में अफीम के पौधे उगे हुए पाए। पुलिस टीम ने अफीम के पौधो की गिनती की तो कुल 375 अफीम के पौधे दीप राम उपरोक्त द्वारा अपने खेत में उगाने पाए गए। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में धारा 18, ND&PS अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया और उक्त व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर आगामी जाँच की जा रही हैं।