Khabron wala
लेह की चुनौतीपूर्ण ऊँचाइयों पर राष्ट्र सेवा में लगे हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के एक युवा ने दुखद अंत पाया है। विकास खंड सुजानपुर के रहने वाले अक्षय शर्मा (पुत्र मनोज शर्मा) की लेह क्षेत्र में तैनाती के दौरान ऑक्सीजन की अप्रत्याशित कमी के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई है। यह होनहार युवक भारतीय सीमा सड़क संगठन (BRO) के लिए एक आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत था और सीमावर्ती क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण सड़कों के निर्माण और रखरखाव में अपना योगदान दे रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अत्यंत ऊँचाई पर अचानक हुई ऑक्सीजन की कमी ने अक्षय की सेहत को इस कदर बिगाड़ दिया कि उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह हृदय विदारक समाचार वीरभूमि हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र पहुँचा, पूरे इलाके में गहरी उदासी छा गई है। जवान के परिवार पर तो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और वे गहरे सदमे में हैं।
प्रशासनिक पुष्टि:
सुजानपुर के एसडीएम विकास शुक्ला ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अक्षय शर्मा बीआरओ में जेसीबी ऑपरेटर के पद पर तैनात थे। इस युवा राष्ट्र सेवक के असमय चले जाने से क्षेत्र के लोग शोकाकुल हैं और उन्होंने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं।












