सुबह-सवेरे खाई में गिरी AMBULANCE, मची चीख-पुकार; ड्राइवर घायल

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में कई वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से रिपोर्ट हुआ है।

सुबह-सवेरे दर्दनाक हादसा

यहां कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी के झलोगा के पास सुबह-सवेरे एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इधर खस्ताहाल सड़क से गुजर रही एक एंबुलेंस गहरी खाई में गिरी गई है। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि हादसा एंबुलेंस के अनियंत्रित होने के कारण पेश आया है। गहरी खाई में गिरते ही एंबुलेंस व्यास नदी से कुछ ही दूरी पर अटक गई- नहीं तो एंबुलेंस उफनती व्यास में समा सकती थी।

ड्राइवर के बुरे हाल

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के वक्त एंबुलेंस में सिर्फ ड्राइवर की मौजूद था। हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद उसके बुरे हाल हो गए हैं। गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से ड्राइवर काफी सहमा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह उस वक्त पेश आया- जब ड्राइवर एक मरीज को कुल्लू से नेरचौक मेडिकल कॉलेज छोड़कर लौट रहा था। इसी दौरान कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी के झलोगा के पास क्षतिग्रस्त रास्ते में उससे एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और वो गाड़ी समेत गहरी खाई में गिर गया।

मौके पर मची चीख-पुकार

हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को खाई में से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही क्षतिग्रस्त एबुलेंस को भी खाई से बाहर निकाला।

विदित रहे कि, शनिवार शाम तक प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे समेत 839 सड़कें बंद, 728 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 456 पेयजल योजनाएं बाधित थी। लोगों का कहना है कि लगातार हो रहे बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाओं ने हिमाचल में आपदा की स्थिति पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि यह बरसात अब केवल प्राकृतिक घटना नहीं रही, बल्कि उनकी जिंदगी और रोजगार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!