अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नाहन में हुआ जिला स्तरीय समारोह

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व यानि लोकसभा चुनाव-2024 शीघ्र ही घोषित होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारा प्रयास रहेगा कि सिरमौर जिला में जहां मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो वहीं पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करें। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महिला शक्ति अहम भूमिका निभा सकती है।

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा आज शुक्रवार को ऐतिहासिक नाहन चौगान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

You may also likePosts

उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा आंकड़ों पर गौर करे तों पायेंगे कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले चार फीसदी ज्यादा वोट डाले हैं। इन चुनाव में महिलाओं का मत प्रतिशत 76.8 प्रतिशत रहा जबकि पुरूषों का मत प्रतिशत 72.4 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार वर्ष 2017 में भी प्रदेश में महिलाओं से पुरूषों के मुकाबले 6 प्रतिशत अधिक मतदान किया। उन्हांेंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 में न्यूनतम प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है।

उपायुक्त ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास की बात करें तो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूर्ण रूप से एक नारी के संघर्ष की गाथा को प्रकट करता है। यह दिन यानी 8 मार्च हमेशा ही महिलाओं के संघर्ष की याद दिलाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को वर्ष 1977 में वार्षिक रूप से 8 मार्च को मनाने की मान्यता दी थी।

उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में अगर हम विचार करें, तो हम पाते हैं कि आज की तारीख में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। मेरा मानना है कि यदि महिलाओें को उचित अवसर और सही प्लेटफार्म मिले तो महिलायें अपने हुनर और नेतृत्व क्षमता की क्षमता को सही प्रकार से सिद्ध कर सकती हैं।
सुमित खिमटा ने कहा कि अगर हम पहाड़ी प्रदेश हिमाचल की बात करें तो हम पायेंगे कि हमारे प्रदेश की महिलायें घर-गृहस्थी के साथ ही कृषि, बागवानी, पशुपालन आदि गतिविधियों में कड़ी मेहनत से कार्य करती हैं। इसी प्रकार जो महिलायें सरकारी और दूसरे क्षेत्रों में सेवारत हैं वहां भी अपनी जिम्मेवारी बेहतरीन ढंग से निभा रही हैं।
सुमित खिमटा ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों और सीएलएफ को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व उपायुक्त सुमित खिमटा ने विभिन्न स्वयं सेवी संस्थानों द्वारा स्थापित स्थानीय उत्पादों के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने इन स्टालों में रखे गये उत्पादों की प्रशंसा की।
परियोजना अधिकारी डीआरडीए एवं नोडल आफिसर स्वीप अभिषेक मित्तल ने इस अवसर पर महिला दिवस के साथ ही लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में मतदाता जारूगता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह, कळस्टर लेवल फेडरेशन को सम्मानित भी किया।

*महिला दिवस पर चौगान में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर*
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चौगान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 85 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करने के साथ निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। इसके अलावा 30 लोगों के डेंटल चेक अप किये गए।

*आधार कैंप’*
महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल चौगान में आधार शिविर की स्थापना की। इस शिविर में काफी लोगों ने अपने आधार अपडेट करवाये और आधार के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

*महिला दिवस पर स्थानीय उत्पादों के लगे स्टॉल’*
महिला दिवस के अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सौजन्य से जिला के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 16 स्वयं सहायता समूहों ने स्थानीय उत्पाद के अपने स्टॉल भी प्रदर्शित किये, इन स्टालों में विभिन्न प्रकार के सामान विक्रय के लिए रखे गये।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!