चोटियां हुई बर्फबारी से गुलजार ,बागवानों के लिए अमृत बनकर बरसा दिसंबर

(नीना गौतम )इस बार दिसंबर में हुई बारिश-बर्फबारी किसानों व बागवानों के लिए अमृत बनकर बरस रहा है। आनी के जलोड़ीजोत पर करीब तीन फुट बर्फबारी हुई है जबकि क्षेत्र के करीब छ: हजार फुट की उंचाई तक बर्फ पड़ी है। जिससे आनी की पहाडिय़ां बर्फ से गुलजार हुई है। सेबबहुल क्षेत्रों में दिसंबर के महीने में पड़ी बर्फ से बागवानों के चेहरों पर रौनक है। क्षेत्र के बागवान एवं आनी वैली ग्रोवर ऐसासिएशन के अध्यक्ष राकेश ठाकुर,घनश्याम ठाकुर, देवेंद्र कुमार,संदीप,लच्छी राम,संजयकायथ,पवन,ताराचंद आदि का कहना है कि बहुत सालों के बाद अच्छी सर्दी होने से बागवानों के चेहरों पर खुशी की लहर है। अब बागवान समय रहते अपने बगीचों के सभी कार्य निपटा सकते हैं। जिससे बागवानों को बेहद फायदे हैं।


वहीं निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है जिससे किसान अपनी खेती समयपर कर सकते हैं। इधर बीते शाम से जमकर हुई बर्फबारी से आनी सबडिपो की कोठी और जाओं की बसें फंसी थी जो कुछ घंटों बाद ही निकाल दी थी। कार्यकारी प्रभारी सब डिपो आनी रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को अधिकतर स्थानों को आधे रास्ते तक बसें भेजी गई है। जिसमें खनाग बस चैहणी तक,जावो बस कराना तक, कोठी बस सिनवी तक,पनेउ बस जैहरा कैंची तक,टपर बा कंडुगाड़ तक,दलाश वाया अमरबाग बस पुननखड्ड तक,गाड़ागुसैनी बस छतरी तक ही भेजी गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बर्फ साफ होगी सभी स्थानों तक बसें सुचारू भेजी जाएंगी।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!