सिरमौर पुलिस की शान हेड कांस्टेबल अमरिंदर सिंह को मिला साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेटर बैज

हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराधियों पर कड़ी नजर रखने वाले और कई जटिल मामलों को सुलझाने वाले पुलिसकर्मी को एक महत्वपूर्ण पहचान मिली है। सिरमौर जिले में साइबर क्राइम सेल में तैनात हेड कांस्टेबल को पुलिस विभाग ने “Cyber Crime Investigator” का विशेष बैज प्रदान किया है। यह बैज उन्हें स्वयं DGP हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदान किया गया।

You may also likePosts

हेड कांस्टेबल ने ऑनलाइन ठगी, डिजिटल हैकिंग और साइबर फ्रॉड जैसे मामलों में अहम भूमिका निभाई है।
इनके तकनीकी कौशल और समर्पण के चलते सिरमौर में साइबर अपराध नियंत्रण को एक नई दिशा मिली है। इन्होंने न केवल आम जनता को जागरूक किया, बल्कि डिजिटल अपराधों के पीछे छिपे नेटवर्क को उजागर कर कई आरोपियों को न्याय के कटघरे तक पहुंचाया। 7 फरवरी को उन्हें पुलिस विभाग द्वारा आरक्षी (Constable) से मुख्य आरक्षी (Head Constable) के पद पर पदोन्नत किया गया। यह सिर्फ पदोन्नति नहीं, बल्कि उनके कार्य की उत्कृष्टता का प्रमाण है।

साइबर क्राइम जैसे जटिल अपराधों से निपटना जहां तकनीकी समझ की मांग करता है, वहीं जनता की सेवा भावना भी आवश्यक होती है। यह अधिकारी दोनों में निपुण हैं और सिरमौर पुलिस की साइबर टीम की रीढ़ माने जाते हैं। बहरहाल, ऐसे कर्मठ पुलिस कर्मियों के कारण ही प्रदेश को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने की दिशा में मजबूती मिल रही हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!