प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके की मौत की खबर अभी थमी नहीं है, वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के एक 22 वर्षीय सिंगर की मौत की खबर ने सबकों झकझोंर कर रख दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के गायक शील सागर का अज्ञात कारणों के चलते निधन हो गया। बता दें कि शील सागर ने पिछले साल ही अपनी तीन गाने रिलीज किए थे और अब तक वह कई संगीत पुरस्कार भी जीत चुके हैं।
दिल्ली के शील सागर की मौत के बाद उनके चाहने वाले इस खबर को सुनकर स्तब्ध हो गए हैं। दरअसल, दिल्ली के स्वतंत्र गायक शील सागर की बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते निधन हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शील सागर ने ‘इफ आई ट्राइड’ जो कि उनका डेब्यू गाना था और इस गाने से ही उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। उनके इस पहले गाने के रीलीज होने के बाद ही कई लोगों ने उनकी तारीफ में कसीदे पड़े थे और लोगों के बीच अपनी अलग ही पहचान बनाई थी।
इसके अलावा शील सागर ने बीते साल 3 अन्य रिलीज किए थे, इनमें ‘बिफोर इट गोज’, ‘स्टिल’ और ‘मिस्टर मोबाइल मैन- लाइव’ शामिल हैं। उन्होंने गाना ‘मिस्टर मोबाइल मैन-लाइव’ गुरुग्राम के जैज क्लब में रिकॉर्ड किया था। बता दें कि शील सागर ने अपने गाने के हुनर से कई पुरस्कार भी जीते हैं। अब इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले अलग-अलग तरीकों से उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
R.I.P #sheilsagar , I didn’t know him personally but i once attended his show and so i was able to connect with him and the phase he was going through as an artist, I really loved the way he made music , we lost a gem 🙂
Please start supporting independent even every artist.— Krish arora (@krisharora01) June 1, 2022