उपायुक्त सिरमौर ललित जैन द्वारा आज उपायुक्त परिसर के प्रांगण में आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य पर उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आतंकवाद का अर्थ किसी विनाशकारी शक्ति द्वारा विभिन्न तरीकों से भय की स्थित को उत्पन्न करना है तथा किसी भी प्रकार के आतंकवाद से चाहे वह क्षेत्रीय हो, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय हो सभी के कारण देश में असुरक्षा, भय और ंसंकट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
उपायुक्त ने कहा कि आतंकवाद को रोकने का एक मात्र उपाय यह है कि हम अपने दायित्वों को समझे और प्रयास करे की समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त हो और सभी को समान रूप से कानुन का संरक्षण प्राप्त हो। इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्री एस एस राठौर, जिला राजस्व अधिकारी श्री रामेश्वर दास, जिला पंचायत अधिकारी एम एस नेगी सहित उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण की।