Khabron wala
जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सीआईडी कांगड़ा की संयुक्त टीम ने मैहतपुर बाजार में एक युवक को चिट्टे की खेप के साथ धर दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 6.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। सब इंस्पैक्टर सुनील पटियाल के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सीआईडी की टीम ने मैहतपुर बाजार में नाकेबंदी की थी। इस दौरान शक के आधार पर एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 6.94 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक कुमार निवासी जलग्रां टब्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया था और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी। उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।