(जसवीर सिंह हंस ) कांग्रेस ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर से सवाल किया है कि वे बताएं कि सिरमौर में रेल लाने के वायदा पूरा किए बिना वे किस मुंह से पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में आयेंगे । कांग्रेस नेता अवनीत सिंघ लाम्बा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपनी तिरंगा यात्रा के दौरान सिरमौर की जनता से वायदा किया था कि जब तक वे यहां रेल नही लेकर आते तब तक वे पांवटा की जनता से वोट मांगने नहीं आएंगे। अब जब कि केंद्र में भाजपा की सरकार होते हुए भी वे यहां रेल लाने में असफल रहे हैं |
गत दिनों पीयूष गोयल को अनुराग ठाकुर ने रेल मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के लिए बधाई देने पहुचे थे । तब भी उन्होंने केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक हित में प्रस्तावित रेलवे परियोजनाओं में दौलतपुर चौक (16 किलोमीटर) का उद्घाटन और उना-हमीरपुर रेलवे लाइन (50 किलोमीटर) का शिलान्यास करवाने की ही बात की |
इसके अलावा, रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय सामरिक महत्व की चार रेल लाइनें घोषित की हैं। इनमें से एक लाइन भंपाली-बिलासपुर-बेरी-मनाली-लेह है। इस परियोजना के महत्व को देखते हुए अनुराग ठाकुर ने इसे जल्द से जल्द शुरू करने की माँग की थी ताकि इस से सीमाओं को मुख्य रेलवे लाइनों और देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में मदद मिले | जबकि पांवटा साहिब में वो रेल लाने का वायदा करके गये थे
उन्होंने भाजपा नेताओं को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि झूठे वायदों व जुमलों के बल पर सत्ता में आई भाजपा की कथनी व करनी के फर्क को जनता पहचान चुकी है। वर्तमान में महंगाई से त्रस्त जनता व बिना तैयारी से लागू जीएसटी से आहत व्यापारियों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है।