सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश के सभी वर्गों का समग्र एवं संतुलित विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में सोलन जिले में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत 59.84 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। डॉ. सैजल आज यहां अनुसूचित जाति उप योजना समीक्षा एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. सैजल ने कहा कि हमारे संविधान में सभी धर्म, वर्ग और जातियां एक समान हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार संतुलित विकास एवं समाज के सभी वर्गों तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार ने न केवल कल्याणकारी योजनाओं के बजट में वृद्धि की है अपितु अनेक ऐसी नवीन योजनाएं आरंभ की हैं जो विशेषकर कमजोर वर्गों के कल्याण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगी।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सोलन जिले में वर्ष 2017-18 में राज्य उप योजना के तहत अनुसूचित जातियों के कल्याण पर 46.19 करोड़ रुपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में सोलन जिले में केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं पर 1.65 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति उप योजना के तहत उपलब्ध करवाई गई राशि का निश्चित समय अवधि में पूर्ण उपयोग सुनिश्चित बनाए। विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।
बैठक में सोलन जिले में अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत निर्मित की जा रही सड़कों के निर्माण कार्य पर विशेष चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि योजना के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।
बैठक में जानकारी दी गई कि सोलन जिला में वर्तमान में 827 गांव ऐसे हैं जहां अनुसूचित जाति जनसं या 40 प्रतिशत से अधिक है। 156 गांवों में 90 प्रतिशत या इससे अधिक की आबादी अनुसूचित जाति की है।अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल ने बैठक विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत विभिन्न लक्ष्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा।जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर ने मु यातिथि का स्वागत किया तथा बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक मनोज चौहान, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, उप पुलिस अधीक्षक सोलन अमित ठाकुर, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता, तहसीलदार नालागढ़ केशव राम, उपनिदेशक अनुसूचित जाति उपयोजना समिति मनोहर लाल शर्मा, मु य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके दरोच, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।