पांवटा साहिब : मिश्रवाला में आशिक की जमकर धुनाई हालत गंभीर , क्रॉस एफ आई आर दर्ज

पांवटा साहिब में गुंडागर्दी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं 4 दिनों में दूसरा बड़ा मामला सामने आया है जहां पर एक आशिक की जमकर धुनाई की गई आशिक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है और हाई सेंटर में उपचार चल रहा है

पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस थाना माजरा थाना में महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि असलम खान S/O बसारत अली R/O गाँव गुलाबगढ़, इसकी समीना निवासी मिश्रवाला के साथ लगभग 2 साल से दोस्ती है तथा यह दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते है तथा फोन पर भी इनकी आपस में बातचीत होती रहती थी।

You may also likePosts

समीना की कॉल आई जिसने इससे कहा कि वह घर पर अकेली है तथा मिलना चाहती है।जिस पर यह भी अपने घर गुलाबगढ़ से पैदल मिश्रवाला समीना के घर पर आ गया
घर के अन्दर समीना का पति शाहिद व शाहिद का भाई बासिद हाथ में डण्डे लेकर आये जिन्होने इसे एकदम मारना शुरु कर दिया
परिजनों और महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है

क्या था पूरा मामला

एक महिला ने पांवटा डीएसपी वीर बहादुर को लिखित रूप में शिकायत दी है कि उसके पति और भाई ने पहले जमकर धुनाई की और फिर उसके आशिक को बुलाया गया और आशिक के भी जमकर धुनाई की गई वहीं पुलिस टीम ने महिला के शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बताते चलें कि महिला ने शिकायत में दर्ज कराया है कि रात को तकरीबन 1:30 बजे उससे फोन करवाया गया और व्यक्ति को घर बुलाकर उससे मारपीट की गई मारपीट इस हद तक बढ़ गई कि उक्त व्यक्ति का इलाज यमुनानगर के किसी हॉस्पिटल में चला हुआ है और साथ ही परिजनों से यह भी पता चला है कि व्यक्ति की हालत गंभीर है और डायलिसिस की भी नौबत तक आ गई है। दरिंदगी की सारी हदें पार कर व्यक्ति को इस कदर मारा गया कि उसका उठना मुश्किल है। क्या पांवटा साहिब में कानून व्यवस्था इतनी कमजोर हो गई है कि लोग सभी फैसले खुद ही लेने लग गए हैं अब देखना यह कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है। हालांकि पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामले की तह तक जाने की पूरी कोशिश कर रही है। वही मामले में दोनों तरफ से शिकायत पर क्रॉस एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!