कृषि उपज मण्डी समिति के अध्यक्ष पद के लिए आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त श्री आदित्य नेगी की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के रामेश्वर शर्मा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति (एपीएमसी ) चुने गए ।
उन्होने जानकारी दी कि कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव में जिला के 11 कृषक सदस्यों ने भाग लिया और रामेश्वर शर्मा के नाम पर सभी सदस्यों द्वारा सहमति जताई गई ।
इस अवसर पर कृषि उपज मण्डी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए उपयुक्त स्थलों पर कृषि उप मण्डियों को खोलने के लिए प्रदेश सरकार के साथ मामला गंभीरता से उठाया जाएगा ताकि किसानों को उनके घरद्वार पर अपने उत्पाद के विपणन की सुविधा उपलब्ध हो सके ।
कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव में कृषक सदस्य भूपेन्द्र ठाकुर, चक्रधर भंडारी, शोभा सिंह, सूरत सिंह, सुनील कुमार, महेन्द्र सिंह ठाकुर, तजेन्द्र सिंह , डॉ0 आन्नद सिंह और सचिव एपीएमसी रामनाथ शर्मा ने भाग लिया ।