( जसवीर सिंह हंस ) पिछले लम्बे शहर में अपराधो में वृद्धि हुई है | मारपीट अपहरण कुकर्म सहित कई बड़ी वारदाते शहर में हो चुकी है | कई मामलो में तो हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद एफ आई आर दर्ज की गयी परन्तु उसके बाद भी महीनो तक अपराधियों को छोड़ दिया गया की वो जमानत करवा ले | पुलिस पर अपराधियों को सरक्षण देने के आरोप भी लग रहे है | गत दिनों भी एक दलित युवक का कार में अगवा कर सुनसान इलाके में ले जाकर युवक से मारपीट की गयी है जिसमे भी अपराधी अभी तक फरार है जिसमे एक युवा कांग्रेस नेता भी भी अहम् भूमिका बताई जा रही है |
नादिम, दिलबाग सिंह, गल्लू सैनी और विक्की ने शनिवार रात को भी दिलबाग सिंह, गोलू सैनी और विक्की ने सलिंदर सिंह व उसके दोस्त व पत्नी की लातघूसों व डंडों से पिटाई की थी, जिसकी शिकायत पांवटा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी। परन्तु पुलिस ने कोई कड़ी कारेवाही नहीं की | जिसके बाद रविवार को अपराधियों का होसला बढ़ गया व इन्होने पीड़ितो को कार से कुचलने का प्रयास कर दिया |
वही गत दिवस पुलिस एक युवक को नॉन बेलेबल वारंट होने के बावजूद छोड़ने आरोप लग गये | जिसकी शिकायत सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी तक से की गयी | पूर्व पार्षद मधुकर डोगरी ने इस मामले से मिडिया व सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी को अवगत करवाया वही इस मामले पर डी एस पी प्रमोद चौहान व् एस एच ओ अशोक चौहान कोई जानकारी न होने की बात करते रहे |
वही शहर में अपराधी भी बेखौफ हो गये है | मारपीट अपहरण कुकर्म सहित कई बड़ी वारदातो को अंजाम दिया जा गया है | पुलिस इन मामलो में कोई कड़ी कारेवाही करने में नाकाम साबित हुई है | इससे अपराधियों में पुलिस का डर ख़तम हो गया है व अपराधो में वृद्धि हो गयी है | अपराध बढ़ने से पुलिस से जनता का विश्वास उठ गया है | वही गत दिनों भी विधायक सुखराम चौधरी ने पुलिस को लापरवाही को लेकर लताड़ लगायी थी |