अपराधों पर लगाम लगाने के लिए चंबा पुलिस ने शुरू की यह मुहीम , पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल

( जसवीर सिंह हंस ) चम्बा पुलिस ने चम्बा वासियों को सूचित किया है की जिला चम्बा पुलिस द्वारा चम्बा जिला में अलग-अलग जगहों में सार्वजनिक स्थानों पर गुप्त सूचना पेटियों को स्थापित किया जा रहा है । इन पेटियों को स्थापित करने का उदेश्य यह है कि जिला चम्बा का कोई भी नागरिक बिना किसी भय के और अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए किसी भी अपराध या अपराधी की गुप्त सूचना जिला चम्बा पुलिस तक पहुंचा सकता है ।

पुलिस के अनुसार सभी गुप्त सूचना पेटियों को प्रत्येक 10/15 दिनों में खोला व चैक किया जाएगा और सूचना पेटियों के माध्यम से प्राप्त गुप्त सूचनाओं को गुप्त रूप से पुलिस अधीक्षक जिला चम्बा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वंय खोला व पढ़ा जाएगा तथा नियमानुसार कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी । इसके अलावा इस तरह की गुप्त सूचनाएं आप पुलिस नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सएप्प नंबर 8628873115 पर भी दे सकते हैं । चम्बा की पुलिस अधीक्षक मोनिका ने बताया की आम जनता की सुविधा के लिए  यह पर्यास किया गया है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!