नाहन कैंटोनमेंट क्षेत्र में आर्मी और सिविल के बीच चल रहे भूमि सम्बन्धी विवाद के शीघ्र निपटारे के लिए शहरी एवं ग्रामीण संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर से भेंट कर उन्हें भूमि समस्या सम्बन्धी जानकारी प्रदान की।
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना और इस समस्या के निराकरण के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में सिरमौर गोरखा सभा के अध्यक्ष खेम बहादुर, योगेन्द्र गुरंग, अनिल कुमार, मनोज कुमार, सुखपाल गुरंग के अलावा नाहन ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान अमरजीत छेत्री भी शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि नाहन आर्मी क्षेत्र भूमि सम्बन्धी मामले के शीघ्र निपटारे के लिए शहरी एवं ग्रामीण संघर्ष समिति ने डा. बिंदल से मुख्यमंत्री से भेंट करवाने का आग्रह किया था।