(जसवीर सिंह हंस) गत शाम सिरमौर के कालाआम्ब बेरियर पर नाके के दोरान अवैध वसूली की शिकायत जिले के पुलिस के उच्च अधिकारियों को मिली जिसके बाद उच्च अधिकारियों के नाके के दोरान अपने ही जवान के द्वारा पैसे जाने के बाद उसको गिरफ्तार किया गया है आरोपी कालाआम्ब पुलिस स्टेशन में तेनात है | जिले पुलिस दवारा किया गया ये इस प्रकार का पहला मामला है जिसमे पुलिस ने अपने ही विभाग के कर्मचारी को इस प्रकार पकड़ा है वर्ना इस तरह के मामले विजिलेंस ही करती है |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में तेनात आई.पी.एस. मोनिका ने शिकायत मिलने के बाद हेड कांस्टेबल मोहमद खालिद जो कि कालाआम्ब में तेनात था व ट्रेफिक जाँच के दोरान नाके पर पैसे लेते हुए जिसमे आरोपी रिश्वत ले रहा था एस डी एम् ऑफिस से सवतन्त्र गवाह लेकर व शेडो गवाह लेकर की गयी इस रेड में आरोपी जिले तेनात आई पी एस मोनिका के दवारा बिछाये जाल में फास गया सबसे बड़ी बात है है कि इस रेड में विजिलेंस विभाग की तर्ज पर इस ट्रैप में उस पाउडर का इस्तमाल हुआ है जिसमे रिश्वत के आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा जता है |
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे आज कोर्ट में पेश किया जायेगा | मामले कि पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने कहा कि विभाग में किसी तरह का भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जायेगा |