( जसवीर सिंघ हंस ) स्टेट विजिलेंस में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कालाअम्ब बैरल पर तैनात आरटीओ दीनू राम को ₹4500 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है नारायणगढ़ के कारोबारी ने एआरटीओ द्वारा उसे रिश्वत मांगे जाने की विजिलेंस टीम को की थी शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि एआरटीओ हर महीने 15 सो रुपए महीना मांग रहे थे कारोबारी ने इसकी रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में कर ली थी जो उसने विजिलेंस को सौंपी इसके बाद विजिलेंस ने कारोबारी को ₹4500 लेकर एआरटीओ दीनू राम के पास भेजा तथा रंगे हाथों पैसे लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
विजिलेंस की इस कार्रवाई से रिश्वतखोर में हड़कंप मच गया है गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से विजिलेंस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसकी आलोचना हो रही थी विजिलेंस के नाहन दफ्तर द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने के आरोप लग रहे थे | मामले की पुष्टि करते हुए स्टेट विजिलेंस एंटी एंटी करप्शन ब्यूरो के आईजी जेपी सिंह ने बताया कि आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा |